मंत्री जगत गुरु रुद्रकुमार जी के मार्गदर्शन एवं गुरु प्रवक्ता एम.के कौशल जी के सानिध्य में जिला महंत विक्रांत बर्मन के नेतत्व में सैकड़ो गरीब लोगो को किया कम्बल वितरण
मोहन लहरे की रिपोर्ट
बिलासपुर : जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने में
छत्तीसगढ़ केबिनेट मंत्री जगत गुरु रुद्रकुमार जी के मार्गदर्शन एवं गुरु प्रवक्ता एम.के कौशल जी के सानिध्य में जिला महंत विक्रांत बर्मन के नेतत्व में शहर के अनेकों जगह पर सैकड़ो लोगो को कम्बल वितरण किया ताकि गरीब व असहाय लोगों को ठंड के दिनों में परेशानियो का सामना न करना पड़े।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बुजुर्गों के बीच कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर जोगेंद्र बघेल,मनोज बघेल,मोहन पाटले, आकाश टंडन, प्रमोद टंडन,विशाल टंडन* प्रमुख जन उपस्थित थे जिला महंत विक्रांत बर्मन ने कहा इस कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों के बीच अपने हाथों से कम्बल वितरण करके गरीबों की चेहरे पर मुस्कान लाकर व गरीबों की आशिर्वाद पाकर काफ़ी शुकुन महसूस कर रहा हूं। अधिक समय से गरीबों का सेवा दे रहे है।