अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार तिवारी एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक जुगल प्रसाद तिवारी भानु तिवारी की माता श्रीमती अहिल्या बाई तिवारी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री बलदेव प्रसाद तिवारी 94 वर्ष का स्वर्गवास 6 जनवरी को गृह ग्राम कौवाताल में हो गया वे विगत 4-5 माह से अस्वस्थ थी चार पुत्र एवं पांच पुत्री सहित नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ महामौन में श्रीमती अहिल्या पुरुषोत्तम तिवारी विलीन हो गई स्व. आहिल्या बाई को शिखर न्यूज़ छत्तीसगढ़ की ओर से श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित
संपादक- उमाशरण तिवारी
शिखर न्यूज़ छत्तीसगढ़
मो.8966873471