Uncategorized
सरायपाली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर ने
सरायपाली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर ने
गोहरा पाली पंचायत में मनरेगा कार्य की निरीक्षण करते हुए वितरित किये मास्क
⭕महासमुंद :- सरायपाली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर ने
गोहरा पाली पंचायत में मनरेगा कार्य की निरीक्षण करते हुए वितरित किये मास्क
इस दौरान सभी मजदूरों को सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने, मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने आदि की जानकारी दी।
सरपंच ने बताया कि करीब 200 मजदूर काम कर रहे हैं। ग्राम पंचायत गोहरापाली में जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी भास्कर की ओर से मजदूरों को मास्क बांटे गए। इस दौरान धनेस्वर भास्कर प्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली रोजगार सहायक ललिता, प्रधान एवं ग्रामीण उपस्थित थे
मोहन लहरे की रिपोर्ट..✍️ शिखर न्यूज़ छत्तीसगढ़