नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे ने लोगो से अपने आसपास सफाई रखने की अपील करते हुए कहा -आओ हम मिलजुलकर हमारे नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए और हमारे सारंगढ को स्वच्छता में अग्रणी बनाने में योगदान दे ,क्योंकि जब सारंगढ के नागरिक ही अपने नगर को स्वच्छ रखने की जवाबदारी लेंगे तभी हमारा स्वच्छ सारंगढ का अभियान सफल हो पायेगा
हमर सारंगढ स्वच्छ सारंगढ
सारंगढ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे जी एवं सीएमओ संजय सिंह की अगुआई में सारंगढ नगर के महत्वपूर्ण स्थान सामुदायिक भवन एवम जेलपारा तालाब पार में विशेष सफाई जनअभियान चलाया गया। जिसमे प्रमुख रूप से सारंगढ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ,सीएमओ श्री संजय सिंह , पार्षदों ,इंजीनियर तारकेश्वर नायक , वार्ड पार्षद सुनील यादव, शुभम बाजपेयी , सरिता गोपाल, शंकर चंद्रा, रामप्रसाद यादव, कांग्रेस नेता प्रमोद मिश्र , दामोदर देवांगन,लाला साव, विकास मालाकार, शुभम यादव, अभिजीत यादव,प्रमुख अधिकारीगण एवं सम्मानीय कर्मचारीगण तथा सारंगढ के गणमान्य नागरिकजनों एवं NSUI के साथियों की उपस्थिति में किया जाना है जिसमे आप सभी की उपस्थिति और सहभागिता प्रार्थनीय है