सरायपाली : बस्ती सरायपाली तालाब मंदिर के पास विपरित दिशा से आ रही छोटा हाथी वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. जांच के बाद 24 अप्रैल को मामला दर्ज कर लिया गया है.
मर्ग जांच के दौरान पाया गया कि भोजराज कठार अपने साथी प्रकाश यादव के साथ 19 अप्रैल की रात अपने मोटर सायकल होण्डा SP125 क्रमांक CG06 HA 4216 से खम्हारपाली से वापस घर कसडोल जाते समय बस्ती सरायपाली तालाब मंदिर के पास विपरित दिशा कुटेला की ओर से आ रही छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG06 GD 7658 की चपेट में आने से भोजराज कठार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति प्रकाश यादव को गंभीर चोट लगने से जिला अस्पताल रिफर किया गया है.
मर्ग जांच के बाद आरोपी वाहन क्रमांक CG06 GD 7658 के चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279,337,304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.