रायगढ़ । मौत का डगर कहे जाने वाले रायगढ़-सक्ति नेशनल हाईवे 49 में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर से खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे में ग्राम बरगढ़ के समीप यादव ऑटो सेंटर के पास बाराती से भरी बस और छोटा हाथी के बीच भीषण सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार आज रात्रि करीब 2 बजे बाराती से भरी बस (CG-12X-0261) सरवानी से कोरबा लौट रही थी, तभी बरगढ़ के बोराई नाला के पास खरसिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से भिड़ गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क से नीचे उतर गयी और पिकअप में चालक समेत दो लोग केबिन में फंसे गए।
पुलिस टीम एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पिकअप में बुरी तरह फंसे एक घायल को बाहर निकाला गया, लेकिन ड्राइवर फंसा रहा है और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। देर रात हुए इस घटना में घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है, इसलिए मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस घायल व्यक्ति के होश में आने की प्रतीक्षा कर रही है, ताकि घटना के बारे में और मृतक के बारे कुछ पता चल सके। फिलहाल, खरसिया पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।