रायगढ़

फिर लहुलुहान हुआ NH-49, बाराती से भरी बस और छोटा हाथी में जोरदार भिड़ंत

रायगढ़ । मौत का डगर कहे जाने वाले रायगढ़-सक्ति नेशनल हाईवे 49 में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर से खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे में ग्राम बरगढ़ के समीप यादव ऑटो सेंटर के पास बाराती से भरी बस और छोटा हाथी के बीच भीषण सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल भेजा।

जानकारी के अनुसार आज रात्रि करीब 2 बजे बाराती से भरी बस (CG-12X-0261) सरवानी से कोरबा लौट रही थी, तभी बरगढ़ के बोराई नाला के पास खरसिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से भिड़ गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क से नीचे उतर गयी और पिकअप में चालक समेत दो लोग केबिन में फंसे गए।

पुलिस टीम एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पिकअप में बुरी तरह फंसे एक घायल को बाहर निकाला गया, लेकिन ड्राइवर फंसा रहा है और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। देर रात हुए इस घटना में घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है, इसलिए मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस घायल व्यक्ति के होश में आने की प्रतीक्षा कर रही है, ताकि घटना के बारे में और मृतक के बारे कुछ पता चल सके। फिलहाल, खरसिया पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
टांगा पासा में अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 150 कट्टा धान सहित वाहन जब्त भाजपा मंडल गढ़फुलझर के अध्यक्ष बने नरहरी सिंह पोर्ते छत्तीसगढ़ : इस ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार - 2024 दैनिक राशिफल 11 दिसंबर,बुधवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं. रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 10 दिसंबर ,मंगलवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज स्वास्थ्य विभाग बसना द्वारा एक दिवसीय आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न दैनिक राशिफल 07 दिसंबर,शनिवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं- रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 6 दिसंबर,शुक्रवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं, रामाचार्य जी महाराज । दैनिक राशिफल 01 दिसंबर, रविवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज । महासमुंद : छात्रावास में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन