बिलासपुर

मीडिया कर्मियों को पहली बार मिली डाक मतदान की सुविधा पत्रकारों ने उत्साह से डाला वोट

पत्रकारों ने उत्साह से डाला वोट, निर्वाचन आयोग के प्रति जताया आभार
बिलासपुर /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मीडिया कर्मियों को अनिवार्य सेवा में शामिल करते हुए डाकमतपत्र से मतदान करने की सुविधा पहली बार दी गयी। चुनाव आयोग से जारी मीडियापास धारी पत्रकारों ने उत्साह के साथ वोट डाला। डाक मतदान की सुविधा मिलने पर सभी ने आयोग के प्रति आभार जताया। सभी ने एक स्वर में आयोग की इस व्यवस्था को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे हमें बड़ी राहत मिली है।
जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष के ऊपर तल में बनाए गए पोस्टल वोटिंग सेंटर में ईवनिंग टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार श्री अखिल वर्मा ने भी आज पोस्टल बैलेट से उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि पहली बार वे पोस्टल बैलेट से मतदान कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार मीडिया कर्मियों को अनिवार्य सेवा मतदाता के रूप में यह अवसर दिया गया है। आयोग की इस पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान के दिन चुनाव कार्य की रिर्पोटिंग में व्यस्त होने के कारण बूथ में जाकर मतदान करने में उन्हें काफी परेशानी होती थी। पहली बार पोस्टल बैलेट से मतदान करने का अवसर आयोग ने दिया, इसके लिए उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के प्रति तहेदिल से आभार जताया। न्यूज क्रिएशन के ब्यूरो चीफ श्री शिव तिवारी ने भी डाकमतपत्र के जरिए अपना मतदान किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी यह सुविधा निश्चित रूप से हमारे लिए काफी सुविधाजनक है। मतदान के दिन समाचार कव्हरेज में व्यस्त होने के कारण कई बार हम अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जाते थे। प्रतिदिन टाईम्स चैनल के ब्यूरो चीफ श्री अरविंद मिश्रा ने भी आज मतदान किया। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दी गयी इस सुविधा से हमें बहुत राहत मिली है। आज की खबर चैनल के संवाददाता श्री सतीश बाटवे ने भी डाकमतपत्र के जरिए वोट डाला। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन समाचार कव्हरेज की व्यस्तता होती है, ऐसे में मतदान के लिए बूथ में जाकर लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार कर वोट देना चुनौती पूर्ण हो जाता है। मैंने आज डाकमत पत्र के जरिए अपना वोट दे दिया है। अब मतदान के दिन निश्चिंत होकर मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाउंगा। जनसंपर्क विभाग के मुख्य छायाचित्रकार श्री मनोज द्विवेदी और वीडियोग्राफर श्री राजकुमार कोरी ने भी उत्साह के साथ मतदान किया और भारत निर्वाचन आयोग के प्रति आभार जताया। अनिवार्य सेवा के ऐसे मतदाता जिन्होंने डाकमतपत्र के लिए आवेदन दिया है वे पोस्टल वोटिंग सेंटर में 02 मई तक सवेरे 09 बजे शाम 5 बजे तक वोट डाल सकते हैं।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
टांगा पासा में अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 150 कट्टा धान सहित वाहन जब्त भाजपा मंडल गढ़फुलझर के अध्यक्ष बने नरहरी सिंह पोर्ते छत्तीसगढ़ : इस ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार - 2024 दैनिक राशिफल 11 दिसंबर,बुधवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं. रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 10 दिसंबर ,मंगलवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज स्वास्थ्य विभाग बसना द्वारा एक दिवसीय आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न दैनिक राशिफल 07 दिसंबर,शनिवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं- रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 6 दिसंबर,शुक्रवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं, रामाचार्य जी महाराज । दैनिक राशिफल 01 दिसंबर, रविवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज । महासमुंद : छात्रावास में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन