हाय गर्मी हाय नवतपा का चौथा दिन : छत्तीसगढ़ में लू का अलर्ट…दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से ना निकलने की हिदायत

मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है।यानी 42 से 45 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है । उनके बाद हल्की गिरावट हो सकती है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू चलने के साथ ही रातें भी गर्म होने की संभावना जताई है। 29 और 30 मई को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी बहुत तेज रहेगी । रायपुर में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग ने 20 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के 20 जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है। अगले दो घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बालोद, बलौदाबाज़ार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर चांपा, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायगढ़, राजनांदगाव, सक्ति, सारंगढ-बिलाईगढ़ में हीट वेव चलने की संभावना जताई है और लोगों से अपील किया है कि अगले कुछ घंटे दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें।