
गढ़फुलझर :सरस्वती शिशु मंदिर बड़े डाभा में नवीन शिक्षण सत्र 2024-25 का शुभारंभ प्रवेश उत्सव के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि – श्री राधेश्याम नाग (सरपंच प्रतिनिधि बड़ेडाभा)
विशिष्ट अतिथि – श्री नेमीचन्द पटेल (संयोजक प्रबंधन समिति )
श्री दयानंद पाण्डे (अध्यक्ष प्रबंधन समिति) श्री नेहरू निषाद (सदस्य प्रबंधन समिति) श्री खोलबाहरा निराला (सरपंच प्रतिनिधि छोटेपटनी) श्री बसंत कुमार चौहान (उप-प्रधानाचार्य) की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री भूषण कुमार पटेल जी के द्वारा किया गया ।
माननीय अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती, माँ भारती तथा प्रणवास्तर ओम के समक्ष दीप जलाकर प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि श्री नाग जी,प्रधानाचार्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सभी नव प्रवेशित भैया / बहिनों का गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर बच्चों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि नाग ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, पालकगण एवं आचार्य/दीदी कु० लखमोती चौहान, श्रीमती उमा पटेल , श्री योगेश पटेल, श्री आकाश राणा, श्री हेतलाल पटेल ,कु० लुकेश्वरी साव, श्री भूपेन्द्र साव ,श्री कुलेश डड़सेना, श्री जितेश साव उपस्थित थे ।
