छतीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की मासिक बैठक आज दिनांक 30.06.2024 को बसना अम्बेडकर चौक स्थित बनारसी काम्प्लेक्स में आयोजिय की गयी ,जिसमे यूनियन के जिलाध्यक्ष बलराज नायडू जी मुख्य रूप से उपस्थिति रहे ।यूनियन की इस बैठक में नए साथियों को यूनियन का आईडी कार्ड प्रदान किया गया।एवं जिलाध्यक्ष महोदय द्वारा नए सदस्य श्री दीपक कुमार जगत जी का पुष्प हार से स्वागत कर यूनियन में शामिल किया गया ।आगे चर्चा में यूनियन के सदस्यों द्वारा बरसात में बृहत वृक्षारोपण पर सहमति बनी जिसमे श्री नायडू द्वारा कहा गया कि कम से कम अपने अपने माता पिता के नाम एक एक वृक्ष जरूर लगाएं और वृक्षरोपण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।आगे चर्चा में सदस्यों द्वारा नए शिक्षण सत्र 24-25 में दुरस्त शासकीय प्राथमिक शालाओ के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण करने संबंधी निर्णय लिया गया ।चर्चा में जिलाध्यक्ष महोदय द्वारा अपने आस पास के समस्त सामाजिक समस्याओं को उजागर करने एवं अपने आस पास हो रहे भ्रष्टाचार की तरफ शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने कहा । बैठक में सम्माननिय सदस्यों द्वारा आने वाले दिनों में श्री नायडू जी के मार्गदर्शन में जिलास्तरीय बैठक संबंधी विचार विमर्श किया गया ।एवं नए सदस्यों को यूनियन में जोड़ने की सहमति बनी ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष बलराज नायडू, जिलाउपाध्यक्ष द्वय नारायण दुबे,मुजम्मिल कादरी,जिला महासचिव सुखदेव वैष्णव,ब्लॉक अध्यक्ष केशव साहू,अभय धृतलहरे,दुर्गाप्रसाद अग्रवाल,रूपानंद साव,केशव कुमार साव,कुलदीप दुबे,परशु कैवर्त,दीपक कुमार जगत आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।