गढ़फुलझर
गढ़फुलझर : कुदारीबाहरा में भाजपा मंडल गढ़फुलझर के सदस्यों द्वारा मन कि बात सुनते हुए पौधारोपण ।

गढ़फुलझर : आज ग्राम पंचायत कुदारीबाहरा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनने कुरचुन्दी शक्ति केंद्र प्रभारी प्रहलाद साव,भारत सिंह ठाकुर,रूसिराम साव एवं भाजपा कार्यकर्ता दुर्गाप्रसाद दुबे,गुरुजी जी सदन तिवारी ,राकेश प्रधान,लालबिहारी साव,शांतिलाल साव एवं ग्राम के नागरिकों ने मन की बात सुनी ।तत्पश्चात शासकीय मिडिल स्कूल कुदारीबाहरा में पौधारोपण
कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया गया एवं भारत सिंह ठाकुर द्वारा ग्रामीणों को आने वाले बरसात के दिनों में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो पौधे लगाने का आग्रह किया गया ।