परशुराम कैवर्त
गढ़फुलझर: सरस्वती शिशु मंदिर गढ़ फुलझर में प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमे सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई । तत्पश्चात नव प्रवेशीत भैया /बहनों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।तथा साथ में उपस्थित समस्त पालकों का भी स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कमलचंद प्रधान जी ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, पालकगण एवं आचार्य/दीदी समिति के अध्यक्ष श्री जसवीर सिंह जटाल जी संयोजक श्री पुरषोत्तम पाण्डे जी अध्यक्षा श्रीमती जसविंदर कौर, प्रधानाचार्य श्री गिरिजाशंकर त्रिपाठी, आचार्य श्री छेदिराम बंजारा, आचार्य श्री अशोक सांडे, आचार्य श्री प्रवीण पसायत जी, आचार्य श्री खिरौद यादव, आचार्य श्री ललित दास, दीदी कु.अंजली प्रधान, दीदी कु. डिलेश्वरी बर्गे, आचार्य श्री पुरंदर साव, दीदी कु.रसना पांडे, दीदी कु.भारती मांझी, दीदी कु.मेधा साहू, भैया सुरेश बरिहा जी उपस्थित रहे।