गढ़फुलझर : प्रधानाचार्य श्री भूषण चन्द्र पटेल जी के निर्देशन में विद्यालय के सुव्यवस्थित संचालन के लिए आचार्य भारती का गठन किया गया जिसमें आचार्य । दीदीयों को विभागीय दायित्व सौपा गया जिसमें प्रशासनिक विभाग – श्री भूषण चन्द पटेल ,कार्यालय छात्रवृत्ति विभाग श्री बसंत कुमार चौहान, स्वतंत्रता विभाग कु.लक्षमोती चौहान,
प्रार्थना विभाग श्रीमती उमा पटेल, वित्त विभाग – श्री योगेश पटेल,परीक्षा विभाग- श्री आकाश राणा,पुस्तकालय विभाग – श्री हेतलाल पटेल,सांस्कृतिक विभाग – कु० लुकेश्वरी साव,वैदिक गणित प्रमुख – श्री भूपेन्द्र साव,
जल व्यवस्था विभाग – श्री कुलेश डड़सेना, खोया-पाया विभाग- श्री जितेश साव, इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी के द्वारा निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु शपथ करवाया गया।