महासमुंद :यातायात नियमों का उलंघन करने पर होगी बड़ी कार्यवाही स्कूल-कॉलेजों में दुपहिया वाहनों से आने वाले छात्र हेलमेट पहनकर आए
महासमुन्द :कलेक्टर प्रभात मलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर रवि साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू, ओंकारेश्वर सिंह, हरिशंकर पैकरा, सृष्टि चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा, मनोज कुमार खांडे, जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित किए गए प्रयास, सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, दुर्घटना नियंत्रण के उपाय व सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सड़क दुर्घटना रोकने, ओवर स्पीडिंग को नियंत्रित करने तथा आवश्यक सुरक्षा साधनों का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन स्थानों पर रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था, स्पीड लिमिट बोर्ड, रंबल स्ट्रीप, कैमरा, रोड मार्किंग जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस हेतु यातायात, परिवहन, एनएचपीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, विभागों को संयुक्त टीम बनाकर सभी ब्लैक स्पॉट स्थानों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने नियमित अभियान चलाने तथा रेडियम पट्टा पहनाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में शासकीय व निजी हाई स्कूल-कॉलेजों में दुपहिया वाहनों से आने वाले छात्र हेलमेट पहनकर आए इसका पालन कराने के लिए संबंधित संस्था के प्राचार्य उत्तरदायी होंगे। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कहा कि कार्यालय के सामने ही सूचना चस्पा किया जाए कि कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व आमजन, जो दो पहिया वाहन में आते है सभी हेलमेट पहन कर कार्यालय आएं। हेलमेट पहन कर नहीं आने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने परिवहन अधिकारी को हर महीने ब्लॉक में शिविर लगाकर लर्निंग एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए। यह निर्णय सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की मौत की घटनाओं को देखते हुए लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों में वाहन चेकिंग उड़नदस्ता सक्रिय रहें। साथ ही बिना हेलमेट पहने, बिना सीट बेल्ट लगाए, ओवर स्पीडींग करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए तीन सवारी वाहन चालकों, मुख्य मार्गों एवं व्यस्त सड़कों पर मोबाईल पर बात करते हुए मोटर सायकल चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अनियंत्रित गति से चलने वाले हाइवा और ट्रैक्टर पर पुलिस और आरटीओ संयुक्त रूप से कार्यवाही करें।