
कुदारीबाहरा: सीएमएचओ डॉ कुदेसिया के निर्देशानुसार व बीएमओ डॉ नारायण साहू के मार्गदर्शन में सेक्टर बरोली के समस्त आरएच ओ, सी एच ओ,सुपर वाइजर , आर एम ए द्वारा ग्राम सलपपानी ग्राम पंचायत कुदारीबहरा में घर घर जाकर ग्रामीणों की जांच की गई जिसमें कुल जनसंख्या 596 में से उपस्थित 524 लोगों की कुष्ठ बीमारी से संबंधित स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 6 शंकास्पद कुष्ठ लक्षण के रोगियों की पहचान की गई और 1 नए पी बी मरीज की पहचान कर सुपरवाइज डोज टीम द्वारा दिया गया ।इस सर्वे कार्य में प्रमुख रूप से आर एम ए जयकिशन कौशिक , सुपरवाइजर फाफरे, आर एच ओ धर्मेंद्र कर , बाल्मिक साव, कीर्तिवास प्रधान,अहिल्या भोई ,ममता महानंद,कांति परेश्वर सी एच ओ लता मांझी ,नीलम अजगले, गुलेस्वरी पांडे, बिमलेश्वरी दीवान ,कीर्तिरानी चतुर्वेदी एवं मितानिन आमा बाई, निर्मला सिंग , कुंजमोती साव की अहम भूमिका रही।।