महासमुंद

महासमुंद : सरपंच सड़क पर लेटकर लुढ़कते हुए पहुंचा मंत्री गडकरी के निवास सड़क की मांग को लेकर दिल्ली में किया अनोखा प्रदर्शन ।

महासमुंद: महासमुंद जिले के एक सरपंच ने सड़क की मांग को लेकर दिल्ली में अनोखा प्रदर्शन किया. महासमुंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत बम्बूरडीह के सरपंच शत्रुहन चेलक ने ग्राम रामाडबरी से बावनकेरा तक की 2 किमी सड़क के शीघ्र निर्माण के लिए दिल्ली मे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निवास तक सड़क पर लेटकर लुढ़कते हुए पहुंच कर अपनी मांग रखी है।

गौरतलब है कि रामाडबरी से बावनकेरा तक 2 किमी पक्की सड़क के लिए सत्र 2023 मे 02 करोड़ 53 लाख 71 हजार रूपए की स्वीकृत राशि होने बावजूद अब तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। ग्राम रामाडबरी बरसात के दिनों मे टापू बन जाता है। रामाडबरी तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण बरसात के मौसम मे आवागमन बेहद कठिन होने के चलते मरीजों को आपात स्थिति मे चारपाई पर ले जाना पड़ता है। स्कूल मे शिक्षक नहीं पहुंच पाते हैं।

राशन एवं किराना सामान नहीं पहुंच पाता है। कच्ची सड़क पर लगातार दुर्घटना होती है। सड़क नहीं होने के कारण शादी विवाह नहीं होता और ना ही इस गाँव मे कोई शादी करने के लिए तैयार ही होता है। ग्रामीण लगातार मंत्री से लेकर अधिकारियों से माँग कर थक चुके हैं। ग्राम पंचायत बम्बूरडीह का आश्रित ग्राम रामाडबरी लगभग 900 की आबादी वाला ग्राम है। दिलचस्प है कि रामाडबरी के ग्रामीणों ने चंदा करके सरपंच को सड़क की माँग के लिए दिल्ली भेजा है।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
टांगा पासा में अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 150 कट्टा धान सहित वाहन जब्त भाजपा मंडल गढ़फुलझर के अध्यक्ष बने नरहरी सिंह पोर्ते छत्तीसगढ़ : इस ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार - 2024 दैनिक राशिफल 11 दिसंबर,बुधवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं. रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 10 दिसंबर ,मंगलवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज स्वास्थ्य विभाग बसना द्वारा एक दिवसीय आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न दैनिक राशिफल 07 दिसंबर,शनिवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं- रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 6 दिसंबर,शुक्रवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं, रामाचार्य जी महाराज । दैनिक राशिफल 01 दिसंबर, रविवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज । महासमुंद : छात्रावास में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन