महासमुंद

महासमुंद : सरपंच सड़क पर लेटकर लुढ़कते हुए पहुंचा मंत्री गडकरी के निवास सड़क की मांग को लेकर दिल्ली में किया अनोखा प्रदर्शन ।

महासमुंद: महासमुंद जिले के एक सरपंच ने सड़क की मांग को लेकर दिल्ली में अनोखा प्रदर्शन किया. महासमुंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत बम्बूरडीह के सरपंच शत्रुहन चेलक ने ग्राम रामाडबरी से बावनकेरा तक की 2 किमी सड़क के शीघ्र निर्माण के लिए दिल्ली मे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निवास तक सड़क पर लेटकर लुढ़कते हुए पहुंच कर अपनी मांग रखी है।

गौरतलब है कि रामाडबरी से बावनकेरा तक 2 किमी पक्की सड़क के लिए सत्र 2023 मे 02 करोड़ 53 लाख 71 हजार रूपए की स्वीकृत राशि होने बावजूद अब तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। ग्राम रामाडबरी बरसात के दिनों मे टापू बन जाता है। रामाडबरी तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण बरसात के मौसम मे आवागमन बेहद कठिन होने के चलते मरीजों को आपात स्थिति मे चारपाई पर ले जाना पड़ता है। स्कूल मे शिक्षक नहीं पहुंच पाते हैं।

राशन एवं किराना सामान नहीं पहुंच पाता है। कच्ची सड़क पर लगातार दुर्घटना होती है। सड़क नहीं होने के कारण शादी विवाह नहीं होता और ना ही इस गाँव मे कोई शादी करने के लिए तैयार ही होता है। ग्रामीण लगातार मंत्री से लेकर अधिकारियों से माँग कर थक चुके हैं। ग्राम पंचायत बम्बूरडीह का आश्रित ग्राम रामाडबरी लगभग 900 की आबादी वाला ग्राम है। दिलचस्प है कि रामाडबरी के ग्रामीणों ने चंदा करके सरपंच को सड़क की माँग के लिए दिल्ली भेजा है।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना की मासिक बैठक संपन्न जनप्रतिनिधियों का किया गया सम्मान मोहगांव में 1936 से चल रही श्रीरामलीला की परंपरा, 11 दिवसीय आयोजन बना श्रद्धा का केंद्र सिरको में त्रिदिवसीय श्रीराम चरित्र मानसगान का भव्य आयोजन हुई संपन्न महासमुंद जिले में "सुशासन तिहार-2025" की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक माँ वैष्णो देवी मन्दिर कुदारीबाहरा में चैत्र नवरात्रि पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा । रोज... रामचंडी मंदिर के नीचे सुंदरमोहन स्टेडियम पर NPL(नानकसागर) कप का भव्य शुभारंभ संस्कार स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणामों की हुई घोषणा मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा... मोहभट्ठा की आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी का दिल छू लेने वाला क्षण शिशु मंदिर गढ़फुलझर मे विश्व कल्याण हेतु वैदिक रीति से यज्ञ हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया हिंदू नववर्ष का शुभारंभ, 8 दिन की ही होंगी नवरात्रि, जाने कलश स्थापना का मुहूर्त