गढ़फुलझर

गढ़फुलझर : सरस्वती शिशु मंदिर गढ़फुलझर में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया ।

परशुराम कैवर्तजिसमे मुख्य अतिथि श्री कमलचन्द प्रधान जी कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री पुरषोत्तम पाण्डे जी साथ में विद्यालय के आचार्य/दीदीयां की गरिमामयी उपस्थिति रही।

गढ़फुलझर- सर्वप्रथम मुख्य अतिथियो के द्वारा मां सरस्वती प्रणव अक्षर ॐ भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । भैया बहनों द्वारा गुरु एवं शिष्य संबंधित गीत कविता और भाषण भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ आचार्यों द्वारा भी गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु को सदैव सम्मान की दृष्टि से देखने के संबंध में जानकारी दिया गया।मुख्य अतिथि श्री कमलचंद प्रधान जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु सदैव अपने शिष्यों को सदमार्ग पर चलने का रह दिखाता है। पहले गुरु शिष्य आश्रम में साथ रहते थे और शिष्य सदैव गुरुओं का सम्मान करते थे। इस दिन शिष्य अपने गुरु के चरणों का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं गुरु के आशीर्वाद से जीवन को खुशहाल और सफल बनाया जा सकता है। गुरु पूर्णिमा गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है। इस दिन शिष्य को अपने गुरु के प्रति अभार व्यक्त करना चाहिए। यह विशेष पर्व गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए है।हमारे प्राचीन सभ्यता के बारे में जानकारी दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित आचार्य श्री छेदिराम बंजारा आचार्य श्री अशोक सांडे आचार्य श्री प्रवीण पसायत जी आचार्य श्री खिरौद यादव आचार्य श्री ललित दास दीदी कु.अंजली प्रधान दीदी कु. डिलेश्वरी बर्गे आचार्य श्री पुरंदर साव दीदी कु.रसना पांडे दीदी कु.भारती मांझी दीदी कु.मेधा साहू कु. नीता बर्गे…. भैया सुरेश बरिहा जी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का सफल संचालन कु रसना पाण्डे दीदी जी ने किया।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना की मासिक बैठक संपन्न जनप्रतिनिधियों का किया गया सम्मान मोहगांव में 1936 से चल रही श्रीरामलीला की परंपरा, 11 दिवसीय आयोजन बना श्रद्धा का केंद्र सिरको में त्रिदिवसीय श्रीराम चरित्र मानसगान का भव्य आयोजन हुई संपन्न महासमुंद जिले में "सुशासन तिहार-2025" की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक माँ वैष्णो देवी मन्दिर कुदारीबाहरा में चैत्र नवरात्रि पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा । रोज... रामचंडी मंदिर के नीचे सुंदरमोहन स्टेडियम पर NPL(नानकसागर) कप का भव्य शुभारंभ संस्कार स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणामों की हुई घोषणा मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा... मोहभट्ठा की आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी का दिल छू लेने वाला क्षण शिशु मंदिर गढ़फुलझर मे विश्व कल्याण हेतु वैदिक रीति से यज्ञ हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया हिंदू नववर्ष का शुभारंभ, 8 दिन की ही होंगी नवरात्रि, जाने कलश स्थापना का मुहूर्त