गढ़फुलझर

गढ़फुलझर : सरस्वती शिशु मंदिर गढ़फुलझर में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया ।

परशुराम कैवर्तजिसमे मुख्य अतिथि श्री कमलचन्द प्रधान जी कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री पुरषोत्तम पाण्डे जी साथ में विद्यालय के आचार्य/दीदीयां की गरिमामयी उपस्थिति रही।

गढ़फुलझर- सर्वप्रथम मुख्य अतिथियो के द्वारा मां सरस्वती प्रणव अक्षर ॐ भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । भैया बहनों द्वारा गुरु एवं शिष्य संबंधित गीत कविता और भाषण भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ आचार्यों द्वारा भी गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु को सदैव सम्मान की दृष्टि से देखने के संबंध में जानकारी दिया गया।मुख्य अतिथि श्री कमलचंद प्रधान जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु सदैव अपने शिष्यों को सदमार्ग पर चलने का रह दिखाता है। पहले गुरु शिष्य आश्रम में साथ रहते थे और शिष्य सदैव गुरुओं का सम्मान करते थे। इस दिन शिष्य अपने गुरु के चरणों का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं गुरु के आशीर्वाद से जीवन को खुशहाल और सफल बनाया जा सकता है। गुरु पूर्णिमा गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है। इस दिन शिष्य को अपने गुरु के प्रति अभार व्यक्त करना चाहिए। यह विशेष पर्व गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए है।हमारे प्राचीन सभ्यता के बारे में जानकारी दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित आचार्य श्री छेदिराम बंजारा आचार्य श्री अशोक सांडे आचार्य श्री प्रवीण पसायत जी आचार्य श्री खिरौद यादव आचार्य श्री ललित दास दीदी कु.अंजली प्रधान दीदी कु. डिलेश्वरी बर्गे आचार्य श्री पुरंदर साव दीदी कु.रसना पांडे दीदी कु.भारती मांझी दीदी कु.मेधा साहू कु. नीता बर्गे…. भैया सुरेश बरिहा जी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का सफल संचालन कु रसना पाण्डे दीदी जी ने किया।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
टांगा पासा में अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 150 कट्टा धान सहित वाहन जब्त भाजपा मंडल गढ़फुलझर के अध्यक्ष बने नरहरी सिंह पोर्ते छत्तीसगढ़ : इस ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार - 2024 दैनिक राशिफल 11 दिसंबर,बुधवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं. रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 10 दिसंबर ,मंगलवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज स्वास्थ्य विभाग बसना द्वारा एक दिवसीय आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न दैनिक राशिफल 07 दिसंबर,शनिवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं- रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 6 दिसंबर,शुक्रवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं, रामाचार्य जी महाराज । दैनिक राशिफल 01 दिसंबर, रविवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज । महासमुंद : छात्रावास में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन