छत्तीसगढ़

युवक ने कलेक्टर जनदर्शन में गर्लफ्रेंड से मिलाने की लगाई गुहार

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कलेक्टर जनदर्शन में एक युवक ने कलेक्टर से प्रेमिका से मिलाने की गुहार लगाई है। यह दिलचस्प मामला है धमतरी शहर के समीप के गांव का है। युवक यश कुमार 8 जुलाई को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में पहुंचा था। अन्य फरियादियों की तरह वह भी कतार में लगा रहा और अपनी बारी आने पर लिखित अर्जी अधिकारियों को दी।

इस अर्जी में युवक ने कहा है कि गांव के ही एक युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग है। उससे बात-मुलाकात होते रहती थी। कुछ हफ्ते पहले उनके परिजनों को प्रेम-प्रसंग के इस मामले की भनक लग गई और युवती का मोबाइल बंद कर मिलना-जुलना ही बंद करा दिया। इसके कारण वह बेचैन हो गया है।

युवक ने कहा है कि वह दो बार मिलने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन प्रेमिका के स्वजनों ने अनुमति नहीं दी। उसने बकायदा आवेदन में उल्लेख किया है कि अभी स्वास्थ्य विभाग में चौकीदार के पद पर उनका नाम चयन होने को है। ऐसे में वह बेहतर तरीके से पालन-पोषण भी कर सकता है।

उसने कलेक्टर से फरियाद लगाई है कि उसे प्रेमिका से मिलाने की अनुमति प्रदान करें। मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है इसलिए जिला प्रशासन ने यह पत्र पुलिस विभाग को सौंप दिया है। इस संबंध में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि मामले की पतासाजी करने के बाद युवक को समझाइश दे दी गई है।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
टांगा पासा में अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 150 कट्टा धान सहित वाहन जब्त भाजपा मंडल गढ़फुलझर के अध्यक्ष बने नरहरी सिंह पोर्ते छत्तीसगढ़ : इस ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार - 2024 दैनिक राशिफल 11 दिसंबर,बुधवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं. रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 10 दिसंबर ,मंगलवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज स्वास्थ्य विभाग बसना द्वारा एक दिवसीय आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न दैनिक राशिफल 07 दिसंबर,शनिवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं- रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 6 दिसंबर,शुक्रवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं, रामाचार्य जी महाराज । दैनिक राशिफल 01 दिसंबर, रविवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज । महासमुंद : छात्रावास में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन