छत में बंदर भगाते समय बेटे को बचाने गए पिता से करंट का तार लिपटा
बसना – बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बोहारपार में छत में बंदर भगाते समय बेटा को बचाने गए पिता की सर्विस वायर के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बोहारपार में सुबह लगभग 7-8 बजे बंदरो से खपरैल की घर को बचाने दीपक साव पिता उत्तम साव उम्र 22 वर्ष अपने पक्की छत में चढ़कर बंदरो को भगाने लगा इसी दौरान विधुत खंभे से घर मे गई सर्विस वायर जो छत के छड़ में बंधी हुई थी। जिसके संपर्क में आने से करंट का झटका लगा। जो नीचे में मौजूद उत्तम पिता पुनीत साव उम्र 48 वर्ष बेटे को बचाने दौड़ा इस दौरान बेटे दीपक साव को करंट से छुड़ा लिया लेकिन खुद ही सर्विस वायर के विधुत करंट की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर पर ही मौत हो गयी। जबकि उसके बेटे विधुत करंट हाथ की अंगुली जल गया। मामले की शिकायत पर बसना पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपकर मामला जांच में ले लिया है।