गोवर्धन कैवर्त
कुदारीबाहरा(बसना) – भाजपा मण्डल गढ़फुलझर के ग्राम बरोली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के मन कि बात का 112 वॉ एपिसोड सुना गया। मोदी जी ने अपने उद्धबॊधन में चीयर फॉर भारत,*pari* (Public Art Of India ) समेत अनेक विषयों पर अपनी बात रखी। एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष माधव साव, महामंत्री प्रहलाद साहू, मण्डल उपाध्यक्ष सुंदरमणि मिश्रा ,कोषाध्यक्ष भरत सिंग ठाकुर ,अजजा मोर्चा अध्यक्ष नरहरि पोर्ते, बरोली सरपंच प्रतिनिधि कमलेश साव, जीतेश यादव, राजेन्द्र साहू, ब्रज किशोर साव, ललित साहू, पंचराम पटेल, पृथ्वीराज, रमेश पोर्ते, कमल साव, ललित साव समेत भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी गोवर्धन कैवर्त के द्वारा दी गई।