पिथौरा थाना क्षेत्र ग्राम सिंघुपाली के पास बोलबम कावड़ यात्रा में शामिल एक कावडिया की मौत वाहन के ठोकर से हो गई.
ग्राम बरेकेल निवासी सिद्धेश्वर यादव कावड़ यात्रा में शामिल होने गया था, जिसे किसी वाहन के ठोकर ने गंभीर रूप से घायल कर दिया, गंभीर रूप से घायल होने के बाद सिद्धेश्वर यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल महासमुंद भेजा गया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.