जानिए कैसा रहेगा इस वर्ष का रक्षाबंधन कौन सी राशियों के लिए शुभ है और कौन से राशियों के लिए अशुभ संकेत है – पं. रामाचार्य जी महाराज
इस वर्ष के रक्षाबंधन में कुछ राशियों वालों को रहना पड़ेगा सावधान जीवन में शुभ कार्य में चंद्रमा का शुभ होना अति आवश्यक माना गया है उसी को देखते हुए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 19 अगस्त को तीन राशियों में रहेगा अशुभ प्रभाव कर के कर्क राशि में वृश्चिक राशि में और मीन राशि में इन तीनों राशियों को रहना पड़ेगा सावधान कर्क राशियों के लिए कहा गया हैं मरणम् चाष्टमे नथा वृश्चिक राशियों के लिए कहा गया है चतुर्थ कलहागमः और मीन राशियों के लिए कहा गया है द्वादशे अनि मेव च
19 अगस्त को कर्क राशि वालों को श्वेत और हरा वस्त्र पहनना है वृश्चिक राशि वालों को श्वेत और पीला और लाल वस्त्र पहनना है मीन राशि वालों को लाल और सफेद वस्त्र पहनना है कर्क राशि वालों को सफेद चावल कपूर चांदी घृत चंदन स्वीट श्वेत वस्त्र दही स्वीट फुल भरा मोती शंख यह सब का दान अवश्य करें वृश्चिक राशि वालों को गेहूं लाल तांबा गुड लाल कनेर का फूल कृत लाल कपड़ा लाल चंदन या कसूर लाल से जुड़े प्रत्येक वस्तु को दान करें और मीन राशि वाले हल्दी पुस्तक पीला कपड़ा गिरते पीले फूल पुखराज चने की दाल शक्कर कहां से पिला स्वीट वस्त्र दान अवश्य करें दान करने से बुरा प्रभाव कम पड़ता है
पंडित सियाराम दुबे
(श्रीधाम वृंदावन)