सरायपाली

सरायपाली : जेक लगाकर टायर बदल रहा था चालक, पीछे से ट्रक ने मारी ठोकर

सरायपाली : सिंघोड़ा थाना अंतर्गत छुईपाली व पैकिन के मध्य एनएच 53 रोड में एक वाहन का टायर फट जाने से उसका चालक जेक लगाकर टायर बदल रहा था, इसी दौरान एक ट्रक ने खड़ी वाहन को पीछे से आकर ठोकर मार दिया, जिससे वाहन चालक के पैर में गिर गया, और उसे 112 की सहायता से शासकीय अस्पताल सरायपाली लाया गया.

थानसिंग राजु राठोड ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम नांदखेडा थाना खकनार जिला बुरहानपुर का रहने वाला है, वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 का कंडेक्टर है, एनएच 53 रोड छुईपाली व पैकिन के मध्य 31 अगस्त 2024 को रात में लगभग 11 से 11:30 बजे उसकी वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 का अगला टायर बाये तरफ का फट जाने से चालक धनराज द्वारा सुरक्षा संबंधी सांकेतिक चिन्हो को ध्यान रखते हुए रोड़ में पत्थर व पेड़ पौधो के डंगालो को लगाकर व वाहन का पार्किंग लाईट चालु कर गाड़ी खड़ी कर टायर चेंज करने हेतु सामने बाये तरफ जेक लगा कर टायर चेंज करने ही वाले था, कि तभी ओड़िशा से रायपुर तरफ जा रही आयचर ट्रक क्रमांक CG 04 MK 2339 का चालक अपने गाड़ी को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर उनके वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 को पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 के आगे खिसकने से जेक गिरने से टायर चेंज कर रहे ड्रायवर के पैर पर गिर गया जिससे उसके दोनो पैरो में चोट आई और ड्रायवर धनराज को 112 वाहन के माध्यम से शासकीय अस्पताल सरायपाली भेजा गया, साथ ही कंडेक्टर थानसिंग राजु के बाये कंधे व सीने में चोट लगा है. मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
सिरको में त्रिदिवसीय श्रीराम चरित्र मानसगान का भव्य आयोजन हुई संपन्न महासमुंद जिले में "सुशासन तिहार-2025" की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक माँ वैष्णो देवी मन्दिर कुदारीबाहरा में चैत्र नवरात्रि पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा । रोज... रामचंडी मंदिर के नीचे सुंदरमोहन स्टेडियम पर NPL(नानकसागर) कप का भव्य शुभारंभ संस्कार स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणामों की हुई घोषणा मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा... मोहभट्ठा की आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी का दिल छू लेने वाला क्षण शिशु मंदिर गढ़फुलझर मे विश्व कल्याण हेतु वैदिक रीति से यज्ञ हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया हिंदू नववर्ष का शुभारंभ, 8 दिन की ही होंगी नवरात्रि, जाने कलश स्थापना का मुहूर्त आमापली निवासी वर्षा साव की नवोदय विद्यालय में हुआ चयन संतपाली में हर्षोल्लास से मनाया गया कर्मा माता की जयन्ती