सरायपाली

सरायपाली : जेक लगाकर टायर बदल रहा था चालक, पीछे से ट्रक ने मारी ठोकर

सरायपाली : सिंघोड़ा थाना अंतर्गत छुईपाली व पैकिन के मध्य एनएच 53 रोड में एक वाहन का टायर फट जाने से उसका चालक जेक लगाकर टायर बदल रहा था, इसी दौरान एक ट्रक ने खड़ी वाहन को पीछे से आकर ठोकर मार दिया, जिससे वाहन चालक के पैर में गिर गया, और उसे 112 की सहायता से शासकीय अस्पताल सरायपाली लाया गया.

थानसिंग राजु राठोड ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम नांदखेडा थाना खकनार जिला बुरहानपुर का रहने वाला है, वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 का कंडेक्टर है, एनएच 53 रोड छुईपाली व पैकिन के मध्य 31 अगस्त 2024 को रात में लगभग 11 से 11:30 बजे उसकी वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 का अगला टायर बाये तरफ का फट जाने से चालक धनराज द्वारा सुरक्षा संबंधी सांकेतिक चिन्हो को ध्यान रखते हुए रोड़ में पत्थर व पेड़ पौधो के डंगालो को लगाकर व वाहन का पार्किंग लाईट चालु कर गाड़ी खड़ी कर टायर चेंज करने हेतु सामने बाये तरफ जेक लगा कर टायर चेंज करने ही वाले था, कि तभी ओड़िशा से रायपुर तरफ जा रही आयचर ट्रक क्रमांक CG 04 MK 2339 का चालक अपने गाड़ी को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर उनके वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 को पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 के आगे खिसकने से जेक गिरने से टायर चेंज कर रहे ड्रायवर के पैर पर गिर गया जिससे उसके दोनो पैरो में चोट आई और ड्रायवर धनराज को 112 वाहन के माध्यम से शासकीय अस्पताल सरायपाली भेजा गया, साथ ही कंडेक्टर थानसिंग राजु के बाये कंधे व सीने में चोट लगा है. मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
टांगा पासा में अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 150 कट्टा धान सहित वाहन जब्त भाजपा मंडल गढ़फुलझर के अध्यक्ष बने नरहरी सिंह पोर्ते छत्तीसगढ़ : इस ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार - 2024 दैनिक राशिफल 11 दिसंबर,बुधवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं. रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 10 दिसंबर ,मंगलवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज स्वास्थ्य विभाग बसना द्वारा एक दिवसीय आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न दैनिक राशिफल 07 दिसंबर,शनिवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ।पं- रामाचार्य जी महाराज दैनिक राशिफल 6 दिसंबर,शुक्रवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं, रामाचार्य जी महाराज । दैनिक राशिफल 01 दिसंबर, रविवार जानिए कैसा रहेगा आज का दिन- पं.रामाचार्य जी महाराज । महासमुंद : छात्रावास में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन