बसना
बसना : एसडीएम रविराज ठाकुर के नेतृत्व में बाइक से तिरंगा यात्रा निकाला गया। युवाओं का रैली में उत्साह दिखा ।
बसना : आज सुबह 10 बजे से शहर में बसना एसडीएम रविराज ठाकुर के नेतृत्व में बाइक रैली जनपद पंचायत से निकला गया। इस तिरंगा रैली मे जनपद पंचायत बसना से शुरू हुई और वार्ड क्र. 05 से हाइवे में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सामाजिक संगठन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, महिला शामिल रहे हैं।
उक्त रैली में एसडीएम रविराज ठाकुर, नायाब तहसिलदार ललित सिंह, सीईओ सनत महादेवा, सीएमओ सूरज सिदार, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारीबद्री विशाल जोल्हे लोकेश्वर सिंह कंवर, बीआरसी पूर्णानन्द मिश्रा उद्यानिकी अधिकारी उपेन्द्र नाग, प्राचार्य खिरोद्र पुरोहित, विरेन्द्र बघेल अनिल साव, शरण दास के साथ कई लोग उपस्थित थे.