भोपाल में एक डॉक्टर ने इलाज कराने आई महिला के साथ अश्लील बातें की. पीडिता ने ऑडियो रिकॉर्ड कर शिकायत दर्ज करायी है. घटना गांधी मेडिकल कॉलेज की है, जहाँ मेडिसिन विभाग में पीजी कर रहे सेकंड ईयर के डॉक्टर ने महिला से अश्लील बातें की. जिसके बाद मेडिकल कालेज प्रबंधन समिति ने आरोपी डॉक्टर अमित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है. शिकायत सही पाए गई तो डॉक्टर का लाइसेंस भी सस्पेंड किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला को ब्लड कैंसर है। जीएमसी में उसकी कीमोथैरेपी चल रही है। तीन दिन पहले वह कीमोथेरेपी के लिए ही अस्पताल में भर्ती हुई थी। इसी बीच सेकंड ईयर के छात्र डॉ. अमित गुप्ता ने उससे अश्लील हरकत की। अस्पताल की जांच कमेटी के सामने महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए एक ऑडियो भी सुनाया है, जिसमें डॉक्टर अमित गुप्ता अश्लील बातें करता सुनाई दे रहा है।