बिलासपुर। रक्षाबंधन के ठीक चार दिन पहले एक परिवार के घर में मातम पसर गया है। बुधवार रात एक होटल से खाना खाकर घर वापस जा रहे एक परिवार की कार सकरी मेन रोड पर खड़ी ट्रेलर से जा टकराई, हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार मां, बेटी और घर की एक सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक के अलावा अन्य दो को गंभीर चोटे आई है।
जानकारी के मुताबिक कार रोड़ पर खड़ी ट्रेलर क्रमांक Rj 14 Gf 2688 के बाए हिस्से से जा टकराई।
इस घटना की सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों का पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम लिए रवाना कर दिया।