26 अगस्त को 5251 वर्ष के हो जाएंगे भगवान श्रीकृष्ण पढ़िये पं. रामाचार्य जी क्या कहते है ।
जयंती योग में मनाई जाएगी जन्माष्टमी, रोहिणी नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग में बढ़ाई महिमा जहा मथुरा योगिराज भगवान श्रीकृष्ण इस बार जन्माष्टमी के दिन 5251 वर्ष के हो जाएंगे। उनका जन्मोत्सव 26 अगस्त को जयंती योग में मनाया जाएगा। ज्योतिष विज्ञान के अनुस्वरश्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव रोहिणी नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग में होने के कारण इसकी महिमा और बढ़ गई है।
आचार्य रामाचार्य जी का कहना है कि वैसे तो ईश्वर की कोई आयु नहीं होती है, लेकिन उनके भक्तों के अनुसार जगतगुरु भगवान श्रीकृष्ण की आयु 5251 वर्ष पूरी हो रही है। ज्योतिषाचार्य रामाचार्य जी महाराज का कहना है कि द्वापरयुग में भाद्रपद मास कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में निशीथबेला में मथुरापुरी में कंश के कारागार में वासुदेवजी की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्णा अवतरित हुए थे ।
उन्होंने ने बताया कि भविष्य पुराण, श्रीमद्भागवत महापुराण आदि के आधार पर द्वापरयुग में जब भगवान अवतरित हुए ये, उस समय बनने वाले योगों में से कुछ योग इस बार 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर बन रहे हैं 125 वर्ष उन्होंने लीलाएं की थी। वर्ष 2024 की जन्माष्टमी को उनकी आयु 5251 वर्ष होगी।