बसना

बसना : मीना बाजार घुमने गए युवक की मोटर सायकल चोरी

बसना – भंवरपुर चौकी अंतर्गत लगे मीना बाजार घुमने गए युवक की मोटर सायकल चोरी हो गई. मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है.

ग्राम ठुठापाली निवासी नैन कुमार भोई ने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त को रात करीब 10 बजे वह भंवरपुर गढ़ मैदान में लगे मीना बाजार घुमने व देखने अपने दोस्तों के साथ गया था. मीना बाजार घूम कर रात करीब 11 बजे बाहर निकला तो देखा की उसकी मोटर सायकल HF डिलक्स जहां खड़ी किया था. उस जगह नहीं था. आसपास तलाश किया लेकिन नहीं मिली. कोई अज्ञात मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है.

नैन कुमार भोई ने मोटर सायकल क्र. CG06 GP 7449 को करीब 05 वर्ष पूर्व 65,000 में किरण आटो झग्रेनडीह से खरीदा था.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
मोहगांव में 1936 से चल रही श्रीरामलीला की परंपरा, 11 दिवसीय आयोजन बना श्रद्धा का केंद्र सिरको में त्रिदिवसीय श्रीराम चरित्र मानसगान का भव्य आयोजन हुई संपन्न महासमुंद जिले में "सुशासन तिहार-2025" की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक माँ वैष्णो देवी मन्दिर कुदारीबाहरा में चैत्र नवरात्रि पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा । रोज... रामचंडी मंदिर के नीचे सुंदरमोहन स्टेडियम पर NPL(नानकसागर) कप का भव्य शुभारंभ संस्कार स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणामों की हुई घोषणा मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा... मोहभट्ठा की आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी का दिल छू लेने वाला क्षण शिशु मंदिर गढ़फुलझर मे विश्व कल्याण हेतु वैदिक रीति से यज्ञ हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया हिंदू नववर्ष का शुभारंभ, 8 दिन की ही होंगी नवरात्रि, जाने कलश स्थापना का मुहूर्त आमापली निवासी वर्षा साव की नवोदय विद्यालय में हुआ चयन