बसना – भंवरपुर चौकी अंतर्गत लगे मीना बाजार घुमने गए युवक की मोटर सायकल चोरी हो गई. मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है.
ग्राम ठुठापाली निवासी नैन कुमार भोई ने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त को रात करीब 10 बजे वह भंवरपुर गढ़ मैदान में लगे मीना बाजार घुमने व देखने अपने दोस्तों के साथ गया था. मीना बाजार घूम कर रात करीब 11 बजे बाहर निकला तो देखा की उसकी मोटर सायकल HF डिलक्स जहां खड़ी किया था. उस जगह नहीं था. आसपास तलाश किया लेकिन नहीं मिली. कोई अज्ञात मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है.
नैन कुमार भोई ने मोटर सायकल क्र. CG06 GP 7449 को करीब 05 वर्ष पूर्व 65,000 में किरण आटो झग्रेनडीह से खरीदा था.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.