गढ़फुलझर

सरस्वती शिशु मंदिर गढ़फुलझर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूम धाम से मनाया गया


परशुराम कैवर्त

गढ़फुलझर : 26 अगस्त सोमवार को सरस्वती शिशु मन्दिर गढ़फुलझर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सर्वप्रथम राधा कृष्ण के वेश में 120 भैया बहनो द्वारा सुंदर झांकी के साथ ग्राम भ्रमण किया गया।
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की उद्घोष से पूरा गाँव कृष्णमय हो गया था उसके पश्चात बाजार पड़ाव मे शानदार रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री जसवीर सिंह जाटल जी सह संयोजक श्री कमलचंद प्रधान जी श्रीमती जसवंत कौर श्रीमती भारती प्रधान डॉ रमेश भोई मुख्य अतिथि के रूप में श्री सोहन लाल पांडे जी श्री प्रदीप कुमार साव जी श्री विजय पांडे जी श्रीमती पंचमी डडसेना श्रीमती चंद्र कुमारी डडसेना सहित प्रधानाचार्य श्री.गिरिजाशंकर त्रिपाठी आचार्य श्री छेदिराम बंजारा आचार्य श्री अशोक सांडे आचार्य श्री प्रवीण पसायत जी आचार्य श्री खिरौद यादव आचार्य श्री ललित दास दीदी कु.अंजली प्रधान दीदी कु. डिलेश्वरी बर्गे आचार्य श्री पुरंदर साव दीदी कु.रसना पांडे दीदी कु.भारती मांझी दीदी कु.मेधा साहू दीदी कु.नीता बर्गे दीदी कु.उषा साव की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अशोक कुमार सांडे जी ने किया ।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
सिरको में त्रिदिवसीय श्रीराम चरित्र मानसगान का भव्य आयोजन हुई संपन्न महासमुंद जिले में "सुशासन तिहार-2025" की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक माँ वैष्णो देवी मन्दिर कुदारीबाहरा में चैत्र नवरात्रि पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा । रोज... रामचंडी मंदिर के नीचे सुंदरमोहन स्टेडियम पर NPL(नानकसागर) कप का भव्य शुभारंभ संस्कार स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणामों की हुई घोषणा मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा... मोहभट्ठा की आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी का दिल छू लेने वाला क्षण शिशु मंदिर गढ़फुलझर मे विश्व कल्याण हेतु वैदिक रीति से यज्ञ हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया हिंदू नववर्ष का शुभारंभ, 8 दिन की ही होंगी नवरात्रि, जाने कलश स्थापना का मुहूर्त आमापली निवासी वर्षा साव की नवोदय विद्यालय में हुआ चयन संतपाली में हर्षोल्लास से मनाया गया कर्मा माता की जयन्ती