रायपुर : राजधानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, यहां एक अधेड़ ने बेजुबान जानवर के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में आरोपी अधेड़ के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं इस हैवानियत की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार हनुमान वाटिका भाठागांव रायपुर निवासी प्रार्थिया ने पुरानी बस्ती थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की, जिसमे उसने बताया कि 31 अगस्त की रात्रि 03.50 बजे से 03.55 बजे के मध्य प्रार्थिया के घर के सामने आशीष मिश्रा नाम का व्यक्ति जो अवधपुरी भाठागांव का रहने वाला है, उसने एक गाय के साथ दुष्कर्म किया है। इस दौरान प्रार्थिया घर में पढ़ाई कर रही थी। घर में लगे CCTV कैमरा लगा है जो चालू था, टीव्ही में कैमरा डिस्प्ले हो रहा था, जिसमे एक अधेड़ उम्र का आदमी सफेद रंग की गाय के साथ कुकर्म कर रहा था, जिसकी जानकारी प्रार्थिया ने अपने माता – पिता को दी। जिसके बाद आरोपी को पकड़ने गए लेकिन वह मौके से भाग निकला।
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी तभी प्रार्थिया के परिजनों ने आरोपी को स्कूटी से जाते हुए देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 50 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही मामले में पुलिस खुलासा करेगी।