सर्व आदिवासी समाज देवरीराज द्वारा ग्राम चांदन में विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस मनाया गया ।
सर्व आदिवासी समाज देवरीराज द्वारा ग्राम चांदन में आदिवासी त्यौहार बडी धूमधाम से मनाया गया । आपको बता दें कि पुरे विश्व में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी मुलनिवासी दिवस के रूप मनाया जाता है परंतु अनेक स्थानों पर अपनी सुविधानुसार यह त्यौहार का आयोजन अलग तिथीयों मनाया जाता है । इसी तारतम्य सोनाखान क्षेत्र से सटे हुए देवरी राज अंचल के चांदन में आदिवासी त्यौहार के रूप में दिन शनिवार को पारंपरिक रूप से मनाया गया।
शिशु मंदीर प्रांगण से रैली सभा का भी आयोजन हुआ जिसमें मातृशक्ति गण अपने सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं ।
समाज के युवक युवतीयां अपने पारंपरिक भेष – भूषा से सुसज्जित आदिवासी गीत पर नृत्य करते हुए नजर आईं ।
रैली कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सभा स्थल पर पहुंची।
तत्पश्चात गोंडीधर्म संस्कृति संरक्षण समिति के पंडा पुजारी तिरूमाल सुदर्शन सिंह ठाकुर द्वारा आदिवासी समाज अराध्य परम शक्ति बूढ़ादेव की तथा समाज के वीर शहीदों को पूजा पाठ किया गया तत्पश्चात सभी लोगों ने बूढ़ादेव की आरती वंदना की।
इस आयोजन में मुख्य अतिथी
इस रायगढ़ राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा बिलाईगढ़ राजा ओंकारेश्वर जी रहे। तथा विशिष्ट अतिथी के पी सिदार,राजेन्द्र सिंह दीवान वीर नारायण वंशज ,,थानसिंह दीवान,योगेश ठाकुर,यज्ञराम सिदार महासचिव 18 गढ़ गोंडसमाज,बरतराम नागेश कार्यकारी अध्यक्ष फुलझरराज,कुंजल सिदार सहसचिव फुलझरराज , रहे।
इस आयोजन में राजा ओंकारेश्वर ने समाज के एकता लाने हेतु संगठित होने कहा तथा समाज का कोई लड़का अच्छे अंक लाने पर उच्च शिक्षा चाहे एम बी बी एस ,आइपीएस या आई इ एस क्यों न सभी पढाने का खर्चा मेरे तरफ रहेगी ।
इस अवसर पर विजेंद्र पारेश्वर अध्यक्ष चांदन, शंकर बरिहा उपाध्यक्ष रूनझुनी,नैनसिंग नेताम सचिव ,धोबाराम भोई सहसचिव,तिहारू राम खडीया सहसचिव,रामेश्वर पारेश्वर संचालक,बसंत दीवान संचालक,
सरजु दीवान संरक्षक,संतराम बरिहा संरक्षक,भेद सिंह सिदार ,दाउलाल ध्रुव,विजय बरिहा ओंकार सिंह दीवान,धाकड़ सिंह पारेश्वर,सनतराम बरिहा,लक्ष्मण बरिहा,कुबेर बरिहा,तिलक राम बरिहा,चमार सिंह मैत्री ,लखन बरीहा पृथ्विसिंह नेटी,धरम सिदार ,चम्पत पारेश्वर,अमृत लाल बरिहा,फागुलाल बरिहा ,भंवरलाल बरिहा,चैतराम खडीया ,अदालत खडीया,रामेश्वर सिंह मरावी विभान जगत एवं समस्त समाज के लोगों के सहयोग से कार्यक्रम शांतिपूर्ण आयोज में सफल रहा ।