मनगढंत झूठे आरोप एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म में छवि धूमिल करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के खिलाफ महासमुंद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन किया गया है।
पिथौरा। पुरा मामला बताये अनुसार पार्थी बलराज नायडू पिता श्री हनुमंतराव नायडू वार्ड नंबर 5 पिथौरा का निवासी वर्तमान में एपीएन न्यूज टीवी चैनल का जिला ब्यूरो चीफ तथा बलराज नायडू साधना न्यूज, IND24 न्यूज का स्ट्रिंगर (रिपोर्टर) तथा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर पत्रकार यूनियन संगठन के वर्तमान जिला अध्यक्ष के खिलाफ झूठे आरोप लगाने वाले ढाबा मालिक भुषण साहू निवासी रामपुर थाना पिथौरा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक महासमुंद से शिकायत आवेदन किया गया है
उन्होंने अपने शिकायत आवेदन में बताया है कि मुझे पत्रकारिता के करते लगभग 15 वर्ष हो गए हैं मैंने समाज हित के लिए हर अच्छे एवम बुरे समाचार को प्रमुखता से उठाया है। मैं और मेरी टीम हमेशा से ही पुलिस मित्र की तरह सहयोगात्मक काम करती है। समाज में मेरी स्वच्छ छवि को धूमिल करने एवम झूठे केस में फसाने के लिए असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है ,भूषण साहू द्वारा झूठी लिखित शिकायत करने का कारण अवैध शराब व देहव्यापार में संलिप्तता जिसकी मौखिक शिकायत बलराज नायडू के द्वारा पूर्व में पुलिस अधिकारियो को की गई थी।