कवर्धा जिले के बोड़ला जनपद में सरपंच से रिश्वत मांगने पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है. दरअसल सरपंच से बाबू ने रिश्वत की मांग की थी.
जानकारी के मुताबिक, आंगनबाड़ी निर्माण के लिए जनपद पंचायत बोडला के बाबू नरेंद्र राउतकर 1.20 लाख की रिश्वत ले रहा था, जिसे ACB की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा. सरपंच पति मोती राम बैगा निवासी जामपानी से पैसा मांगा गया था. इसकी शिकायत पर दो वाहनो में पहुंचे ACB की टीम ने यह कार्रवाई की।