गोंडवाना गोंड महासभा प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार ब्लाक स्तरीय पदाधिकारीयों का गठन हेतू सरायपाली में आवश्यक बैठक रखी गई।
बैठक की कड़ी में सर्व प्रथम सभी अतिथीयों समाज के लोगों को हल्दी चावल से टीका लगाकर स्वागत किया तत्पश्चात बूढ़ादेव के जयकारा के बैठक शुभारंभ हुआ।
इस आयोजन में गोंडवाना गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश सिदार के नेतृत्व में सरायपाली ब्लाक पदाधिकारीयों का चयन किया गया । जिसमें संरक्षक जगमोहन नेताम,अध्यक्ष कमल नेताम,उपाध्यक्ष कल्याण सिंह नागेश,वरूण जगत,कोषाध्यक्ष श्यामाचरण सिदार,सचिव अजय जगत पदाधिकारीयों नवनियुक्ति की गई।
इस अवसर पर क्षेत्रो सिदार,अमृत लाल जगत, विजय नेताम,हिरा लाल मरकाम,कुंजल सिदार,रोंधो सिदार,किर्तन लाल सिदार,हिरालाल मरकाम,राजकुमार सिदार,सफेद सिदार, आदि समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।