सरायपाली

गोंडवाना गोंड समाज का ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न, सरायपाली ब्लॉक का किया गया गठन

गोंडवाना गोंड महासभा प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार ब्लाक स्तरीय पदाधिकारीयों का गठन हेतू सरायपाली में आवश्यक बैठक रखी गई।
बैठक की कड़ी में सर्व प्रथम सभी अतिथीयों समाज के लोगों को हल्दी चावल से टीका लगाकर स्वागत किया तत्पश्चात बूढ़ादेव के जयकारा के बैठक शुभारंभ हुआ।
इस आयोजन में गोंडवाना गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश सिदार के नेतृत्व में सरायपाली ब्लाक पदाधिकारीयों का चयन किया गया । जिसमें संरक्षक जगमोहन नेताम,अध्यक्ष कमल नेताम,उपाध्यक्ष कल्याण सिंह नागेश,वरूण जगत,कोषाध्यक्ष श्यामाचरण सिदार,सचिव अजय जगत पदाधिकारीयों नवनियुक्ति की गई।
इस अवसर पर क्षेत्रो सिदार,अमृत लाल जगत, विजय नेताम,हिरा लाल मरकाम,कुंजल सिदार,रोंधो सिदार,किर्तन लाल सिदार,हिरालाल मरकाम,राजकुमार सिदार,सफेद सिदार, आदि समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
सिरको में त्रिदिवसीय श्रीराम चरित्र मानसगान का भव्य आयोजन हुई संपन्न महासमुंद जिले में "सुशासन तिहार-2025" की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक माँ वैष्णो देवी मन्दिर कुदारीबाहरा में चैत्र नवरात्रि पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा । रोज... रामचंडी मंदिर के नीचे सुंदरमोहन स्टेडियम पर NPL(नानकसागर) कप का भव्य शुभारंभ संस्कार स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणामों की हुई घोषणा मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा... मोहभट्ठा की आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी का दिल छू लेने वाला क्षण शिशु मंदिर गढ़फुलझर मे विश्व कल्याण हेतु वैदिक रीति से यज्ञ हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया हिंदू नववर्ष का शुभारंभ, 8 दिन की ही होंगी नवरात्रि, जाने कलश स्थापना का मुहूर्त आमापली निवासी वर्षा साव की नवोदय विद्यालय में हुआ चयन संतपाली में हर्षोल्लास से मनाया गया कर्मा माता की जयन्ती