आज से कुदारीबाहरा में आयुष्मान भारत के तहत लगाया जा रहा कैंप छूटे हुए लोगो का बनेगा आयुष्मान कार्ड ।
बसना : सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान कार्ड से लोगो का निशुल्क ईलाज कराना है , जिसमें महासमुंद जिला के बसना ब्लॉक में बीएमओ डॉ नारायण साहू के मार्गदर्शन में ब्लॉक के सभी ग्रामों में कैंप आयोजित कर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिसमे आज सेक्टर बरोली के अंतर्गत आमापाली , कुदारीबाहरा,केरामुंडा , आमभौना के ग्रामीणों का कार्ड बनाया गया , ग्राम केरामुंडा में सर्वर डाउन होने से वहाँ कार्ड नहीं बन पा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत बी पी एम डोलचंद नायक द्वारा वाहन की व्यवस्था कर ग्रामीणों को कुदारीबहरा कैंप तक लाया ले जाया गया जिससे ग्रामीण भी उत्साहित होकर कार्ड बनाने आ रहे इस कैंप में आर एच ओ धर्मेंद्र कर, कीर्तिवास प्रधान, बाल्मिक साव,विनय प्रधान,कांति पारेश्वर,ममता महानंद,अहिल्या भोई सी एच ओ लता मांझी,कीर्तिरानी चतुर्वेदी, बीमलेश्वरी दीवान ,गुलेस्वरी पांडे सहित सभी ग्राम के मितानिनों का सहयोग सराहनीय रहा।।