गढ़फुलझर :भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से सत्य और अहिंसा का मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाले पूज्य बापू मोहनदास करमचंद गांधी जी के जन्मजयंती 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज गढ़फुलझर मण्डल के ग्राम हाड़ापथरा में महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया और स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। देश भर में सदस्यता अभियान का कार्यक्रम भी चल रहा है जिसके तहत् सदस्य भी बनाए गए ।
इस दौरान माधव साव अध्यक्ष भाजपा मंडल गढफुलझर,उपाध्यक्ष सुंदरमणि मिश्रा, युवा मोर्चा महामंत्री राजेश साव, बुथ अध्यक्ष यादराम साव,नीराकार साव सुरेंद्र साहू ,घुराऊ,जोगेश्वर,चन्दमणी बरिहा,अमित,डमरू, लखेशेखर,शिव दास, गज्जू सोना,सरिस,डिगर, सुन्दर मणी,उमेश, रमेश आदि उपस्थित थे