कोंडागांव: जिले से युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी के द्वारा थाना में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पल्लवी साहू उम्र 22 वर्ष ने 23 अक्टूबर अपने घर में चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इसके पीछे की वजह बताते हुए प्रार्थी ने बताया कि उसका एक प्रेमी है, जो पल्लवी को पिछले छः वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर रिलेशनशिप रख कर धोखा दे रहा था, और प्रताड़ित कर रहा था।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी युवराज साहू उम्र 21वर्ष पिता भुनेश्वर साहू निवासी विश्रामपुरी बाजार पारा थाना विश्रामपुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।