सरस्वती शिशु मंदिर गढ़फुलझर में बसना संकुल का आवर्ती प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष श्री जसवीर सिंह जटाल जी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती जसवंत कौर जी सयोजक श्री पुरुषोत्तम पांडे जी सह संयोजक श्री कमलचंद् प्रधान जी डॉ रमेश भोई जी जिला समन्वयक श्री जयलाल प्रधान जी संकुल प्रमुख श्री दयानिधि पटेल जी प्राचार्य भँवरपुर श्री कमल स्वर्णकार जी प्राचार्य पिरदा श्री ललित बेहरा जी प्रधानाचार्य श्री गिरिजाशंकर त्रिपाठी जी के आतिथ्य मे दीप प्रज्वलन करते हुए आवर्ती वर्ग का शुभारंभ किया गया । श्री कमलचंद प्रधान जी ने अनुशासन एवं संस्कार के साथ साथ समय पालन हेतु आग्रह करते हुए कार्य क्षेत्र मे जिम्मेदारी की भावना पर जोर दिया
इस आवर्ती वर्ग मे श्री दुर्गप्रसाद साहू सर जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बच्चे न केवल जाने अपितु सीखें श्री कुशल गजेन्द्र जी द्वारा अंग्रेजी शिक्षण पर जोर दिया।
इस अवसर पर 15 विद्यालयो से 90 आचार्य दीदी जी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन श्री कमलचंद प्रधान जी ने किया।
इस वर्ग में आचार्य श्री छेदिराम बंजारा आचार्य श्री अशोक सांडे आचार्य श्री प्रवीण पसायत जी आचार्य श्री खिरौद यादव आचार्य श्री ललित दास दीदी कु.अंजली प्रधान दीदी कु. डिलेश्वरी बर्गे आचार्य श्री पुरंदर साव दीदी कु.रसना पांडे दीदी कु.भारती मांझी दीदी कु.मेधा साहू दीदी नीता बर्गे दीदी उषा साव भैया सुरेश बरिहा
की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।