महासमुंद जिले में हुए एक सड़क हादसे के बाद आज जिले के छूईपाली टोल प्लाजा में शव को रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते नेशनल हाईवे के दोनों तरफ लगभग 2 किलोमीटर की लंबी लाइन लग चुकी है । मोके पर पुलिस मौजूद है।
मुआवजे के तौर पर क्रियाकर्म के लिए 1 लाख रुपये तत्काल मांग की जा रही है, इसके अलावा मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ रुपये, सरकारी नॉकारी की मांग की जा रही है।
बताया जा रहा है बीती रात टोल प्लाजा की वाहन गलत दिशा से आ रही थी, जिसने तीन बाइक सवार को ठोकर मार दिया। और उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए। इससे तीनों की मौत हो गई थी। वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है।