मृतक के परिजन तत्काल 5 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
बसना: – बसना थाना क्षेत्र के छुईपाली टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद परिजन सड़क में शव रखकर प्रदर्शन कर रहें हैं। मृतक के परिजन तत्काल 5 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जिनके समर्थन में ग्रामीण नजर आ रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा लगातार इस मामले में परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मामला सुलझता हुआ नजर नही आ रहा। इसके चलते करीब 5 घंटे से नेशनल हाइवे में आवागमन बाधित है, लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं।