दिनांक 08-12-2024 को सिटी ग्राउन्ड, बसना में स्वास्थ्य विभाग, बसना के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बसना, सरायपाली, पिथौरा, तुमगाँव, बागबाहरा एवं मेडिकल कॉलेज महासमुंद की टीमों ने भाग लिया था । इस प्रतियोगिता में सरायपाली की टीम विजयी रही तथा उप-विजेता बागबाहरा की टीम रही सभी टीमों ने अच्छा खेलते हुए अपना खेल भावना का परिचय दिया सभी खिलाड़ियों एवं सभी अतिथियों के लिए चाय नास्ता भोजन की व्यवस्था किया गया था सभी मैच रोमचंक था सैकड़ो की संख्या में दर्शक पहुँचे थे उन्होंने भी मैच का भरपूर आंनद लिया फाइनल मैच सराईपाली और बागबाहरा के मध्य शाम को दूधिया रोशनी में खेला गया जिसमें सराईपाली की टीम विजेता बनी विजेता टीम को ट्राफी डॉ. नारायण साहू, BMO बसना, एवं श्री डोलचंद नायक, BPM द्वारा ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया था उपविजेता रही बागबाहरा की टीम को स्वास्थ्य सयोंजक कर्मचारी संघ के जिला विनय कुमार प्रधान एवं ख़िरसागर नायक फार्ममासिस्ट द्वारा ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता के प्रायोजक माँ लक्ष्मी मोबाईल, बसना द्वारा खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन जैसे चौकों-छक्कों पर विशेष पुरस्कार दिया गया । यह प्रतियोगिता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के मेल-मिलाप के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, बसना द्वारा कराई गयी थी जिसमें सभी टीमों ने अपने खेल-भावना का परिचय देते शानदार खेल का प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी, नगर पंचायत, बसना द्वारा भी विशेष सहयोग रहा जिनके द्वारा पानी टेंकर, फ्लड लाईट एवं ग्राउन्ड की सफाई में विशेष योगदान रहा । डॉ. नारायण साहू, BMO बसना के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग, बसना के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया तथा उनके द्वारा अंत में समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को मेडल से पुरस्कृत किया गया । आयोजनकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बसना के डॉ नारायण साहू BMO, डॉ. दयानंद होता, डॉ. राजीव पटेल, डॉ. रमन पंडा, डॉ. गुलशन धृतलहरे, डॉ. मुकेश पटेल, डॉ. लोकेश प्रधान, डॉ. कुलदीप प्रधान, डॉ. लोकेश साव, जयकीशन कौशिक, श्रीकांत साहू, योगेंद्र साहू, वरिष्ठ फार्मासिस्ट जीवन साव, भूपेन्द्र साहू, रमाकांत भोई, खीरसागर नायक, डॉ. सुनील वैष्णव, हिरेन्द्र कर, धर्मेन्द्र कर, मोहन सोनवानी, भारती प्रधान, नियत सिदार, जिलाध्यक्ष विनय प्रधान, कीर्ति प्रधान,सविता बर्मन सीता देवांगन सुरेश फाफरे लेखनुराम कुलदीप अहिलिया भोई कांति पारेश्वर ममता महानंद जानकी जगत रोहे मेघा सशिभूषण शभूपटनायक डमरू पटेल राजू पटेल बाल्मीक साव महेंद्र साव डोलचंद नायक BPM रहें और समस्त विभागीय सदस्य सभी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग रहा एवं इस कार्यक्रम में माँ लक्ष्मी मोबाईल बसना, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारीयों का विशेष योगदान रहा उपरोक्त जानकारी विनय कुमार प्रधान जिलाध्यक्ष द्वारा दिया गया ।