सरायपाली

घुमंतु परिवार के बच्चों को शास. प्राथ. शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली में दाखिला मिला

सरायपाली :शासकीय प्राथमिक शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली संकुल मंदिर सरायपाली विकासखंड सरायपाली में घुमंतु परिवार के तीन बच्चों की भर्ती हुई। शाला के शिक्षिका पुष्पा पारेश्वर के द्वारा सुबह की सैर करते-करते उसकी नजर इन घुमंतु परिवार के बच्चों पर पड़ी प्रतिदिन बच्चे खेलते रहते थे। एक दिन शिक्षिका के द्वारा बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछने पर पता चला कि वे पढ़ने नहीं जाते। पहले महासमुंद में पढ़ते थे। ऐसा बच्चे कहते थे। फिर उनकी मां से संपर्क किया गया उनकी मां अकेली पिता नही है, उनकी मां बोली महासमुंद में पढ़ते थे, फिर शिक्षिका के द्वारा उन्हें समझाया गया आप यहां रहते हो यहां स्कूल मे दर्ज कर दो, स्कूल जाएंगे तो मध्यान्ह भोजन भी मिलेगा बच्चे पढ़ना लिखना सीखेंगे। लेकिन वह हमेशा यही कहती आज करूंगी कल करूंगी ऐसा करते-करते समय निकलते गया लेकिन शिक्षिका लगातार संपर्क और प्रयास करती रही। और आखिरकार 2 जनवरी 2025 को शासकीय प्राथमिक शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली में प्रधान पाठक सिंधु प्रधान के द्वारा विद्यालय में दाखिला किया गया।

शिक्षिका का प्रयास सफल रही इस खुशी में उन्होंने तीनों बच्चों को बैग, कॉपी, पेन , और टाई, बेल्ट देकर प्रसन्नता व्यक्त की।

शिक्षिका का कहना है कि प्रत्येक बच्चों को शिक्षा से जोड़ना हम सभी का कर्तव्य है।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
घुमंतु परिवार के बच्चों को शास. प्राथ. शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली में दाखिला मिला ट्रेन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर टीम छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी की हॉरर फ़िल्म सुकवा 10 जनवरी को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में होगी प्रद... छत्तीसगढ़ में कड़ाके के ठंड के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, सर्द हवाओं के साथ और गिरेगा तापमान  छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव हेतु आरक्षण की प्रक्रिया जारी,  रायपुर से सामान्य, सरायपाली - सामान्... पत्रकार मुकेश चंद्रकार के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, लीवर के हुए टुकड़े, पूरा बॉडी पार्ट च... ब्रेकिंग : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, पूछताछ जारी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बसना बंद का रहा मिलाजुला असर बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा एक दिव... छग में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी, यहां हाईवा की ठोकर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत