कुदारीबाहरा सरपंच प्रत्यासी भारत सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने, लोगों से किया अपील ।

बसना :ग्राम पंचायत कुदारीबाहरा के भूमिहीन निराश्रित महिला पुरुष असहाय अपंग निर्धन अन्य शोषण से संबंधित स्वामित्व योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है जिससे भूमिहीन मजदूर अन्य शोषण पीड़ित व्यक्ति को इस माध्यम से सशक्त किया जाएगा पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिले इस उद्देश्य से इस योजना का सुभारम्भ किया गया है ।ग्राम पंचायत सरपंच प्रत्यासी भारत सिंह ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि, जो भी ग्राम पंचायत कुदारीबाहरा में भूमिहीन है अन्य शोषण पीड़ित व्यक्ति है वो ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क करें आप लाइन फार्म भरे और अधिक जानकारी चाहिए तो मेरे नंबर 8319710969 पे संपर्क करें ।उन्होंने आगे कहा कि बेसहारा निराश्रित महिला पुरुष जो आर्थिक रूप से कमजोर है ,सहयोग राशि 10000 प्रदान किया जाता है।सीमित 5 एकड़ के किसानों को भी p m आवास का प्रावधान किया गया है, बहुत सारे योजना है सभी नियमों को शिथिल किया गया है प्राप्त अ प्राप्त सभी मध्यम परिवार,आप सब को मिले हर योजना का लाभ यही मंगल कामना है ।आगे उन्होंने अपने अपील में कहा कि ग्राम पंचायत कुदारीबाहरा सरपंच प्रत्याशी भारत सिंह ठाकुर आप सब के समर्थन सहयोग से एक बार सेवा का मौका अवश्य प्रदान करें ।जिससे मैं निष्ठा भाव से कुदारीबाहरा के 4 गांवों को विकशीत कर सकूं, आप सब के समर्थन सहयोग से होगा सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास
भारत सिंह ठाकुर
सरपंच प्रत्यासी
ग्राम पंचायत कुदारीबाहरा