
बसना :सरस्वती शिशु मंदिर पिरदा में बड़े ही हर्षौल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवचंद्र नायक जी उपस्थित थे। सर्वप्रथम नायक जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके पश्चात कुंभ मेला की झांकी निकाली गई,जो जयघोष दल के साथ पूरा भ्रमण करते हुए विद्यालय पहुंचा। पूरे गांव वालों ने झांकी की प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक ललित बेहेरा , रमेश प्रधान, उमाशंकर पटेल, गोवर्धन पटेल, संपत साहू सहित सभी आचार्य गण एवं समिति के सभी पदाधिकारी सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।