रायपुर

साहू भवन रायपुर में कर्मा माता मंदिर निर्माण डॉट इन का वेबसाइट ऑनलाइन हुआ शुभारंभ

महासमुंद जिला अंतर्गत बसना ब्लॉक के ग्राम बोहरपार में साहू समाज के माध्यम से चंदा इक्कठा करके भव्य कर्मा माता मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले दो साल पहले मंदिर निर्माण हेतू साहू समाज के आग्रह पर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा भूमि पूजन की गई थी। और तब से लगातार निर्माण कार्य जारी है।

आपको बता दें कि भक्त माता कर्मा माता मंदिर छत्तीसगढ़ के बोहारपार बसना के अलावा भारत के किसी भी प्रदेश में अभी तक नहीं बनाया गया है। मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष माननीय श्री टहल सिंह साहू एवं माननीय श्री भुनेश्वर साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला उपाध्यक्ष माननीय श्रीमती मोहन कुमारी साहू के निर्देशन में महासमुंद साहू संघ जिलाध्यक्ष माननीय श्री धरमदास साहू के मार्गदर्शन में तहसील साहू समाज बसना के अध्यक्ष श्री पंकज साव के कुशल नेतृत्व और प्रदेश साहू संघ के सदस्यों के सहयोग से तहसील बसना के ” कर्मा माता मंदिर निर्माण समिति” का कर्मा माता मंदिर डॉट इन वेबसाइट पोर्टल का प्रोजेक्टर के माध्यम से सफलतापूर्वक ऑनलाइन शुभारंभ प्रदेश साहू समाज भवन रायपुर में हुआ। इस वेबसाइट के माध्यम से लोग जितना दान करेंगे उसकी रिसिप्ट तुरंत उनके मोबाइल में मैसेज आएगा। आपको बता दें कि यह वेबसाइट साहू समाज के द्वारा पारदर्शिता के लिए अपनाया गया है यानी इसे कोई भी चेक कर सकता है देख सकता है जान सकता है। भारत सहित कोई भी देश के व्यक्ति किसी भी समय इसमें अपनी मर्जी से ₹10 से ज्यादा जितना भी दान इस वेबसाइट में ऑनलाइन दान कर सकते हैं। इसके लिए साहू समाज द्वारा सभी दान दाताओं से अपील की गई है। वेबसाइट ऑनलाइन के शुभारंभ अवसर पर श्री टिकेश्वर साव अध्यक्ष कर्मा माता निर्माण समिति, श्री लोकनाथ साव कार्यकारी तहसील अध्यक्ष, श्री ललित साव तहसील सचिव, श्री उपेंद्र साहू तहसील सलाहकार, श्री परीक्षित साव तहसील सलाहकार, श्री कुंजराम साहू तहसील सलाहकार, श्री ताराचंद साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र बड़े सजापाली, श्री अजीत साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र भंवरपुर, श्री महेंद्र साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष सांकरा, श्री हेमलाल साव अध्यक्ष परिक्षेत्र बरोली, श्री चंद्रमणि साव अध्यक्ष परिक्षेत्र बन्सुला साहित श्री जैजराम साहू उपस्थित रहे।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
रामचंडी मंदिर के नीचे सुंदरमोहन स्टेडियम पर NPL(नानकसागर) कप का भव्य शुभारंभ संस्कार स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणामों की हुई घोषणा मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा... मोहभट्ठा की आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी का दिल छू लेने वाला क्षण शिशु मंदिर गढ़फुलझर मे विश्व कल्याण हेतु वैदिक रीति से यज्ञ हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया हिंदू नववर्ष का शुभारंभ, 8 दिन की ही होंगी नवरात्रि, जाने कलश स्थापना का मुहूर्त आमापली निवासी वर्षा साव की नवोदय विद्यालय में हुआ चयन संतपाली में हर्षोल्लास से मनाया गया कर्मा माता की जयन्ती पिता बना हैवान, पत्नी के जाने के बाद बेटी को बनाता रहा हवस का शिकार, अब शिकायत दर्ज नानकसागर में NPL कप नानकसागर प्रिमियर लीग 2025,रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बसना में आयोजित हुआ दिव्यांग बच्चों का विकासखंड स्तरीय आकलन शिविर