बसना

संस्कार स्कूल बसना में आज से समर कैंप का आयोजन हुआ शुरू, जिसमें 271 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा


बसना ब्लॉक अंतर्गत संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल में आज से समर कैंप की शुरुआत हो चुकी है। स्कूल संचालक अलीशा अग्रवाल ने कैंप का फीता काट कर किया शुभारंभ। इस कैंप में संचालकगण में से मेघा अग्रवाल और अंशु वाधवा भी शामिल होकर कैंप को सफल बनाने में अपना योगदान दिए। आपको बता दें कि इस कैंप में प्ले क्लास से नौवीं कक्षा तक 271बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह कैंप 17 मार्च से लेकर 28 मार्च 2025 तक चलेगी। जिसमें बच्चों के लिए कई रोचक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल के प्राचार्य संजय तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा से पहले आप लोगों ने बहुत पढ़ाई लिखाई किया, परीक्षा खत्म होने के बाद यह कैंप मस्ती और सीखने का अनूठा अवसर है। आप जितना ज्यादा सीखना चाहे उतना ही बढ़ चढ़कर हमारे शिक्षक आपको सीखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बच्चों को कैंप का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
पहले दिन बच्चों ने गणेश मंत्र और जुंबा के साथ कैंप का हर्षोल्लास के साथ शुरुआत किए। अलग-अलग कक्षाओं में विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित है जैसे कि आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग, पेंटिंग, संगीत, आउटडोर गेम और इंडोर गेम, छोटे बच्चों के लिए स्मॉल सिनेमा घर जिसमें पांडा कार्टून मूवी प्रोजेक्टर के माध्यम से शो किया गया। आपको बता दें कि इस कैंप में कला संगीत और नृत्य के साथ-साथ खेल विज्ञान और तकनीकी से जुड़े वर्कशॉप भी आयोजित किए जाएंगे। बच्चों को योग और एकाग्रता के लिए ध्यान का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूल प्रबंधन के संचालकगण जो कि इस कैंप के आयोजक हैं उनका कहना है कि हमारे द्वारा समर कैंप विशेष रूप से बच्चों को गर्मियों की छुट्टी का सदुपयोग करने के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई के अलावा कुछ नया चीज़ सीखने का अवसर प्रदान करना है। कई विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई के अलावा अलग-अलग चीजों में पारंगत होते हैं।और हर बच्चे में कुछ न कुछ प्रतिभा छिपी होती है उनके इसी प्रतिभा को उजागर करने का हमारा भरपूर प्रयास रहेगी। इस कैंप में स्कूल के समस्त शिक्षक गण बहुत अधिक मेहनत कर रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार उन्हें इस महीना के अंत में विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करना है और दूसरी तरफ अपने विद्यार्थियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है जो कि निश्चित तौर पर शिक्षक गण भी इस कैंप को सफल करने के लिए दिन दूनी रात चौगुनी मेहनत में लगे हुए हैं।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
रामचंडी मंदिर के नीचे सुंदरमोहन स्टेडियम पर NPL(नानकसागर) कप का भव्य शुभारंभ संस्कार स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणामों की हुई घोषणा मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा... मोहभट्ठा की आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी का दिल छू लेने वाला क्षण शिशु मंदिर गढ़फुलझर मे विश्व कल्याण हेतु वैदिक रीति से यज्ञ हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया हिंदू नववर्ष का शुभारंभ, 8 दिन की ही होंगी नवरात्रि, जाने कलश स्थापना का मुहूर्त आमापली निवासी वर्षा साव की नवोदय विद्यालय में हुआ चयन संतपाली में हर्षोल्लास से मनाया गया कर्मा माता की जयन्ती पिता बना हैवान, पत्नी के जाने के बाद बेटी को बनाता रहा हवस का शिकार, अब शिकायत दर्ज नानकसागर में NPL कप नानकसागर प्रिमियर लीग 2025,रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बसना में आयोजित हुआ दिव्यांग बच्चों का विकासखंड स्तरीय आकलन शिविर