
बसना तहसील साहू समाज के परीक्षेत्र भंवरपुर के ग्राम- संतपाली में साहू समाज के जागरुकता से द्वितीय वर्ष भब्य कर्मा माता जयन्ती मनाया गया। जिसमें बहुत अधिक संख्या में समाजिक जन उपस्थित रहे । तहसील, कर्मामाता मंदिर व परिक्षेत्र पदाधिरी के उपस्थिति में कर्मा माता जी का महाआरती के पश्चात शोभायात्रा, भजन रामायण, भण्डारा एवं रात्रि मनोंरंजन कार्यक्रम धुम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। जिससे समाज में आपसी भाईचारा बना रहे और अपने परिवार सहित अन्य नगरवासियों में खुशी झलक रही थी।